Jharkhand Assembly Winter Session: सोमवार को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव (Finance Minister Rameshwar Oraon) ने 8111 करोड़ 75 लाख 15 हजार का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया।
इसके बाद अध्यक्ष रबिंद्र नाथ महतो (Rabindra Nath Mahato) ने सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 तक स्थगित कर दी। घोटाला भाई की अनुपूरक बजट पेश होने से पहले बीजेपी विधायक वेल में आकर 500 करोड़ किसका है के नारे लगा रहे थे।
अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों को पार्लियामेंट की याद दिलाई
सदन की कार्यवाही जब 12.33 में दोबारा शुरू हुई तो स्पीकर ने BJP विधायक अनंत ओझा और भानु प्रताप शाही (Bhanu Pratap Shahi) के लाए कार्य स्थगण के प्रस्ताव को अमान्य कर दिया। इससे बाद BJP विधायक वेल में आकर धीरज साहू मामले को लेकर हंगामा करने लगे थे।
स्पीकर ने हंगामा कर रहे BJP विधायकों को चेतावनी दी। कहा कि आसन को उत्तेजित मत करिए। आपने देखा न पार्लियामेट में आसन उत्तेजित हुआ तो क्या हुआ। इसके बाद BJP विधायक वेल से वापस सीट पर बैठे थे।