Jharkhand Assembly Winter Session: मंगलवार को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Jharkhand Assembly Winter Session) के तीसरे दिन भाजपा विधायकों के लगातार हंगामे के कारण स्पीकर रबिंद्रनाथ महतो (Rabindranath Mahato) ने सदन की कार्यवाही 12.30 तक स्थगित कर दी।
इन विधायकों ने उठाए ये मामले
इससे पहले भानु प्रताप शाही ने राज्य में नियुक्तियां नहीं होने का मामला उठाया था। कहा कि नियोजन नीति नहीं होने के कारण परीक्षाएं रद्द हो रही है। युवाओं का भविष्य दांव पर लगा है।
विधायक प्रदीप यादव ने लोकसभा और राज्यसभा (Lok Sabha and Rajya Sabha) से सांसदों को निलंबित करने का मामला उठाया था। कहा कि इसके खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव लाना चाहिए।