Ranchi Jharkhand Assembly Winter session: कल यानी 15 दिसंबर से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के विंटर सेशन यानी शीतकालीन सत्र (Winter Session) के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।
विधानसभा आनेवाले दर्शकों की गहन जांच होगी। उनकी जांच मेटल डिटेक्टर के अलावा मैनुअली भी की जायेगी। SSP चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) ने कहा कि दिल्ली के संसद भवन की घटना के बाद झारखंड विधानसभा सत्र लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं।
सुरक्षा में पांच IPS, 12 DSP व 1000 पुलिसकर्मी लगाये जायेंगे
विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा में पांच IPS, 12 DSP व 1000 पुलिसकर्मी लगाये जायेंगे। सुरक्षा में ZAP, REP, ECHO, IRB, SIRB सहित पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे।
वहीं हथियारबंद जवानों के अलावा डंडा पार्टी की भी तैनाती होगी। जिला के SSP सिटी SP , ग्रामीण SP , ट्रैफिक SP सहित मुख्यालय से मिले एक IPS सहित पांच IPS को सुरक्षा में लगाया गया है।