देवघर: झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की राज्य कमेटी के निर्देशानुसार Deoghar जिले के सभी प्रखंडों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मानदेय भुगतान में विलंब एवं समझौता के अनुरूप सभी बिंदुओं को लागू न होने के मसले पर बैठक की गई।
बैठक में सभी प्रखंडों में बढ़-चढ़कर सहायक अध्यापक संघ (Assistant teachers Association) के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सभी प्रखंडों में मानदेय विलंब होने के कारण आक्रोश जताया गया।
गौरतलब है कि मानदेय में विलंब होने के कारण उनका परिवार दुर्गा पूजा (Durga Puja) की खुशियां कैसे मनाएगा, इस बात को लेकर उनमें काफी उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
‘सहायक अध्यापकों को षड़यंत्र के तहत किया जा रहा है परेशान’
बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार झा ने कहा कि राज्य के सहायक अध्यापकों को षड़यंत्र के तहत बेवजह परेशान किया जा रहा है।
उनके प्रमाण-पत्रों की (Certificates) जांच हेतु तीन चार बार राशि सहायक अध्यापकों के द्वारा विभाग को दी गई। मगर विभाग की लापरवाही के कारण सर्टिफिकेट की जांच अभी तक नहीं हो पाई है।
इसमें सहायक अध्यापक कहीं से भी दोषी नहीं हैं, फिर उन्हें किस बात की सजा दी जा रही है और उनके साथ यह अन्याय क्यों हो रहा है?
सारठ प्रखंड में बैठक की अगुवाई प्रखंड अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह एवं प्रखंड सचिव प्रदुमन कुमार सिंह की अगुवाई में की गयी।
संघ के प्रखंड अध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा कि वर्तमान हालात सहायक अध्यापकों के लिए चुनौती भरा है। इस आंदोलन में सबों को कदम से कदम मिलाकर व एकजुट होकर संघर्ष करना होगा, तभी हम सब सफल होंगे।
विभागीय अधिकारियों की दमनकारी नीति नहीं चलने दी जाएगी। सारवा प्रखंड की अगुवाई प्रमोद कुमार सिंह एवं दिलीप कुमार वर्मा ने की।
सरकार दुर्गा पूजा में भी हम लोगों के साथ अपना रही दमनकारी नीति
इन नेताओं ने कहा कि एकता ही हमारी पहचान है और हमें दृढ संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा तथा 5 सितंबर को गुरु गोष्ठी के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन (Memorandum) मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।
देवघर प्रखंड की बैठक जसीडीह चकाई मोड़ के समीप एक चबूतरे पर की गई। इस बैठक की अगुवाई सुबोध कुमार राय एवं लंबोदर मिश्र ने की।
मौके पर उपस्थित मीडिया प्रभारी मोती लाल गोस्वामी भी मौजूद रहे। अमित कुमार दुबे, बालेश्वर कुमार राम वचन पंडित सभी ने सरकार की नीति की आलोचना की।
करो प्रखंड की बैठक किशोर यादव की अध्यक्षता में की गई, जिसमें प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सरकार दुर्गा पूजा में भी हम लोगों के साथ दमनकारी नीति अपना रही है।
मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को मांग-पत्र प्रेषित किया जाएगा
शिक्षा विभाग के पदाधिकारी शोषण करना चाह रहे हैं। यह नीति नहीं चलेगी। मार्गो मुंडा प्रखंड की बैठक विश्वास मंडल एवं फाल्गुनी प्रसाद यादव की अगुवाई में की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए इन नेताओं ने कहा कि हम सब एकजुट होकर पूरी शक्ति के साथ सरकार की नीति का विरोध करेंगे। प्रमाण-पत्रों की कराना सरकार का काम है, सहायक अध्यापकों का नहीं। ऐसे में मानदेय रोकना कहीं से भी उचित नहीं है।
मोहनपुर प्रखंड की बैठक सुरेश यादव की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर के समीप की गई। इस बैठक में सुरेश यादव ने कहा कि हम सब एकजुट होकर आंदोलन करेंगे, तभी हम सफल होंगे।
सोनारायठाड़ी प्रखंड की बैठक बचाव तूफानी यादव की अध्यक्षता में की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम चट्टान की तरह अपनी एकता से सरकार को झुकाएंगे और आंदोलन का आगाजकरेंगे तथा जिला एवं राज्य नेतृत्व के द्वारा जो भी आंदोलन की घोषणा होगी, उसे सहर्ष स्वीकार करके आंदोलन को धारदार बनाएंगे।
शिक्षक दिवस 5 सितंबर को सभी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
चरणबद्ध आंदोलन के तहत संघ की तरफ से 6 एवं 7 सितंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालय में पदयात्रा कर उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री (Chief Minister and Education Minister) को मांग-पत्र प्रेषित किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी जिला अध्यक्ष सुशील कुमार झा ने बैठक में दी।