रांची: झारखंड की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) ने भोला पांडेय गिरोह (Bhola Pandey Gang) के चार अपराधियों को दबोच लिया है।
मिली गुप्त सूचना के आधार बरियातू थाना क्षेत्र स्थित डीएन ग्रांड में रेड मारकर कुख्यात अपराधी सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) उर्फ टप्पू, सुबोध कुमार साहू, टिंकू सिंह और राजेश को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से एक Nine mm पिस्टल, छह Nine mm की जिंदा गोली, दो मैग्जीन, दो कार, नौ मोबाइल फोन और 39 हजार रुपये बरामद किया है। रांची पुलिस के सहयोग से चारों को अरेस्ट किया गया।
20 जून को मिली थी सूचना
जानकारी के अनुसार, ATS को 20 जून को सूचना मिली थी कि एक नामचीन माइनिंग कंपनी (Namchin Mining Company) के संचालक को पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी के सहयोगी एक व्यक्ति ने खुद को अनुज तिवारी बताते हुए फोन कर धमकी दी।
धमकी में कहा गया कि मोरहाबादी स्थित Office को बंद कर दो, नहीं तो जान से जाओगे। इसके बाद रांची पुलिस के साथ मिलकर ATS की टीम ने पकड़ने की रणनीति बनाई।