रांची: आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने रामगढ़, चतरा और लातेहार में कोयला सहित अन्य कारोबारियों से लेवी वसूलने वाले रुद्र महतो (Levy Collector Rudra Mahato) के नाम पर बने एक नये आपराधिक गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सह IG अभियान एवी होमकर (Avi Homkar) ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में गिरोह के सरगना रंजन कुमार सिंह, राहुल कुमार भारती, दीपक कुमार महतो और अभिमन्यू साव शामिल हैं।
ATS को कार्रवाई करने का निर्देश
उन्होंने बताया कि संगठित आपराधिक गिरोह के फंडिंग और अपराध से अर्जित किये गये संपत्ति का पता लगाने के लिए ATS को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में ATS ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना रंजन कुमार सिंह सहित चार को गिरफ्तार किया है। चारों को रामगढ़ और लातेहार पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है।
इनकी गिरफ्तारी से हत्या, रंगदारी सहित कई घटनाओं को अंजाम देने से पूर्व ही पुलिस की सक्रियता से रोक लिया गया है।
गिरोह ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी
उन्होंने बताया कि राहुल के खिलाफ चार, दीपक के खिलाफ तीन और अभिमन्यु के खिलाफ एक मामला पूर्व से दर्ज है। इनमें रंगदारी, हत्या, आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती, CLA एक्ट शामिल है।
होमकर ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि बालूमाथ के रहने वाले कोयला व्यवसायी चेतलाल रामदास को भी 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी तथा कोयला का काम छोड़ देने की चेतावनी दी गई थी।
रंगदारी नहीं देने पर इसी सप्ताह उनकी भी हत्या किये जाने की योजना थी। इसके अलावा पतरातू में TVS Showroom संचालक नीरज कुमार (Neeraj Kumar) से इस गिरोह ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर इसी सप्ताह उनकी हत्या किये जाने की योजना थी।
50 हजार रुपये रंगदारी वसूलने की बात प्रकाश में आयी
इसी प्रकार पालू पंचायत (रामगढ़) के उप मुखिया गंगाधर महतो से भी इन लोगों ने रंगदारी की मांगी थी। रंगदारी का पैसा नहीं दिये जाने के कारण इनकी भी हत्या की जानी थी।
इसके अलावा गोला (रामगढ़) के मसाला कारोबारी शैलेश महतो (Shailesh Mahto) से लगभग 50 हजार रुपये रंगदारी वसूलने की बात प्रकाश में आयी है। मामले की छानबीन चल रही है।