रांची: PLFI और अपराधियों को हथियार सप्लाई (Arms Supply) करने वाला आर्म्स डीलर प्रभाकर उर्फ लालू पांडे झारखंड ATS के हत्थे चढ़ गया। उसकी गिरफ्तारी बिहार के पावापुरी इलाके से हुई है।
बताया जाता है कि प्रभाकर झारखंड-बिहार में अवैध आर्म्स डीलिंग (Illegal Arms Dealing) में एक बड़ा नाम था। झारखंड ATS के अधिकारियों ने प्रभाकर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
दिनेश मौत के गिरफ्तारी के बाद भी आर्म्स डीलर के रूप में आया था उसका नाम
झारखंड ATS की टीम संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कारवाई तो कर ही रही है, अब हथियार सप्लाई करने वाले आर्म्स डीलरों (Arms Dealers) पर भी उसकी टेढ़ी नजर है।
इस कड़ी में झारखंड-बिहार में आर्म्स सप्लाई करने वाले गिरोह से जुड़े प्रभाकर उर्फ लालू पांडे को ATS ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है।
झारखंड ATS को सूचना मिली थी कि वह नवादा-पावापुरी के इलाके में रहकर झारखंड के अपराधियों और उग्रवादियों को हथियार सप्लाई कर रहा है। पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद भी प्रभाकर का नाम आर्म्स डीलर के रूप में उभरकर सामने आया था।