ATS started investigating the assets of big criminals of the state: झारखंड के बड़े अपराधियों (Criminals ) की अब घर नहीं।
ATS ने उनकी कमर तोड़ने का बड़ा प्लान तैयार किया है। अन्य एजेंटीयों के साथ मिलकर उनकी आर्थिक Raid को कमजोर करने की योजना बनाई गई है।
जानकारी के अनुसार, ATS अमन साव, प्रिंस खान, श्रीवास्तव गिरोह, पांडेय गिरोह के साथ ही राज्य में सक्रिय सभी संगठित आपराधिक गिरोहों की काली कमाई पर नजर रख रही है।
यह भी पता चला है कि कुख्यात अपराधियों की रांची जैसे शहरों में करोड़ों की संपत्ति है। झारखंड ATS एसपी ऋषभ झा (ATS SP Rishabh Jha) ने बताया कि अपराधियों की काली कमाई को निवेश करने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है।
औरों के नाम पर खरीदी है संपत्ति
जानकारी के अनुसार, अपराधियों द्वारा कई सफेदपोश लोगों और उनके रिश्तेदारों के नाम पर संपत्ति खरीदी गई है। ATS ने उनके करीबियों की सूची तैयार की है। ATS अपराधियों द्वारा दिए गए पैसे से संपत्ति खरीदने वाले सफेदपोश लोगों पर भी कार्रवाई करेगी।
ATS अधिकारियों ने बताया कि सभी सफेदपोश लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ATS जल्द ही उन सभी सफेदपोश लोगों को Notice भेजेगी पुख्ता सबूत भी मांगा जाएगा। अगर नोटिस मिलने के बाद वह जवाब नहीं देते हैं, तो ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।