झारखंड एटीएस ने कुख्यात अपराधी विकास तिवारी को रिमांड पर लिया

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Jharkhand ATS : झारखंड के कुख्यात अपराधी और पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी को झारखंड एटीएस (एंटी टेररिज़म स्क्वाड) की टीम ने 48 घंटों के लिए रिमांड पर लिया है।

तिवारी को कड़ी सुरक्षा के बीच हजारीबाग जेल से रांची लाया गया है, जहां उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

हत्याकांड में तिवारी की संलिप्तता

विकास तिवारी का नाम झारखंड के पलामू जिले में हुए दोहरे हत्याकांड से जुड़ा हुआ है। इस मामले में तिवारी और उसके गिरोह की संलिप्तता सामने आई थी। पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में इस साल भारत पांडेय और दीपक साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हत्या के बाद पलामू पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और निशि पांडे सहित कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस हत्याकांड में विकास तिवारी भी नामजद अभियुक्त है।

50 लाख की बरामदगी और गिरोह की गतिविधियां

इसके साथ ही, विकास तिवारी और उसके गिरोह से 50 लाख रुपये की बरामदगी भी की गई थी, जिससे उसकी अपराधिक गतिविधियों का पैमाना और अधिक उजागर हुआ है।

- Advertisement -
sikkim-ad

तिवारी की गिरोह के कई अन्य अपराधियों के साथ मिलकर अवैध गतिविधियों में संलिप्तता की जानकारी सामने आई है।

रिमांड पर लिया गया, अब होगी गहन पूछताछ

एटीएस ने तिवारी को रिमांड पर लेकर उससे गहन पूछताछ की योजना बनाई है। जांच टीम को उम्मीद है कि तिवारी से प्राप्त जानकारी के बाद उसके गिरोह के अन्य सदस्य और उनकी अपराधिक गतिविधियों का पर्दाफाश हो सकेगा।

एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तिवारी की गिरोह की नेटवर्क को नष्ट करने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही हैं।

Share This Article