धनबाद: जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के बलियापुर-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर स्थित एक एटीएम को अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटने का प्रयास किया।
स्थानीय लोगों ने एटीएम को तोड़ते देखकर शोर मचाकर एक चोर को दबोच लिया, जबकि दूसरा चकमा देकर भागने में सफल रहा।
लोगों ने पकड़े गए अपराधी को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस अपराधी से पूछताछ कर रही है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस एटीएम पर पहले भी दो बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है।
इस संबंध में बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि मामले में जांच चल रही है।