सिमडेगा: बानो थाना क्षेत्र के पबुड़ा गिरजा टोली में भतीजे ने अपने साथी के साथ मिलकर डंडे से मारकर चाची मरथा लुगुन की हत्या कर दी घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सवेरे किसी बात को लेकर चाची और भतीजे में कहासुनी हुई उसके बाद भतीजे ने डंडे मार कर चाची मरथा लुगुन को घायल कर दिया।
घायल को बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।