पलामू: पलामू में एक भतीजे द्वारा अपनी सगी चाची से दुष्कर्म (Rape) करने का मामला सामने आया है। पिछले अप्रैल महीने से ही वह चाची के साथ दुष्कर्म (Rape) कर रहा था।
इस दौरान उसने इसका वीडियो भी (Video) बना लिया था। यह मामला पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र का Palamu Police Station) है।
इस संबंध में मेदिनीनगर महिला टाउन थाना में (Medininagar Mahila Town Thana) आरोपी भतीजे के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।
आरोपी पर दुष्कर्म और IT Act की धाराएं लगाई गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी की उम्र जहां (Age of Accused) करीब 16 वर्ष है, वहीं पीड़िता की शादी (Victim’s Marriage) छह वर्ष पहले हुई थी व पीड़िता दो बच्चे की मां है।
इस मामले में पुलिस FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
दूसरे राज्य में नौकरी करते हैं पीड़िता के पति
महिला थाना में दिए गए आवेदन के (Application given in Mahila Thana) अनुसार पीड़िता के (Victim) पति दूसरे राज्य में नौकरी करते हैं।
इसी का फायदा उठाकर भतीजे ने इसी साल के अप्रैल में घर में सुनसान देखकर चाची के साथ दुष्कर्म (Rape With Aunt) किया। इस दौरान उसने इसका वीडियो भी बना लिया था।
कुछ दिन पहले पीड़िता (Victim) अपने मायके गई हुई थी, वहां भी उसने अपने चाची के साथ दुष्कर्म (Rape With Aunt) किया। बाद में पीड़िता मेदिनीनगर टाउन महिला थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ आवेदन (Application given in Mahila Thana) दिया, जिसपर पुलिस आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।