कोडरमा में वाहन की टक्कर से ऑटो चालक की मौत, पांच घायल

Digital News
1 Min Read

Koderma Road Accident :कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत केडिया धर्म कांटा के समीप बुधवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो चालक की मौत हो गई जबकि ऑटो पर सवार पांच लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार ऑटो कोडरमा से बाईपास नरेश नगर जा रही थी। इस दौरान किसी वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में ऑटो चालक रविंद्र कुमार उर्फ बंटी कुमार (45), झुमरी तिलैया की मौत हो गयी जबकि ऑटो पर सवार भोला भुइयां, अजीत कुमार, दीपक कुमार, शिव कुमार और सोनू कुमार घायल हो गए। घटना के बाद सभी को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया।

कोडरमा पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और जांच-पड़ताल कर रही है।

Share This Article