रांची: रांची के रिम्स अस्पताल में नेत्रदान पखवाड़े को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
मौके पर रैली को रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अभियान में रिम्स के नेत्र विभाग के द्वारा रिम्स परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई जो बरियातू थाने से होते हुए वापस रिम्स के इमरजेंसी तक पहुंची।
इस बीच लोगों को नेत्रदान करने को लेकर प्रेरित किया गया और उन्हें नेत्रदान करने संबंधी जानकारी पंपलेट के माध्यम से दी गई।
इस अवसर पर रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि नेत्रदान से ही कार्निया जनित अंधापन का इलाज संभव है।
इसलिए नेत्रदान से संबंधित जागरूकता पर बल देते हुए आम लोगों से नेत्रदान करने की अपील की।
नेत्र विभाग के एचडी डॉ राजीव गुप्ता ने बताया कि संस्थान द्वारा 36 वीं राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अवसर पर नेत्रदान के लिए लोग आगे नहीं आते जबकि आज वैसे दृष्टिहीन लोगों को रोशनी की जरूरत है जो कॉर्निया के अभाव में पूरा नहीं हो पाता।
इस जागरूकता रैली से लोगों से विनम्र अपील की गई कि वह अपनी आंखें दान कर दे ताकि उनके जीवन के बाद उनकी आंखों से दूसरों का जीवन रोशन हो सके।
उन्होंने कहा की कभी-कभी नेत्रदान करने के बाद भी परिवार वालों की इच्छा नहीं रहती है जिस कारण भी नेत्रदान में कमी आती है है।
मृत्यु के बाद लोगों को समझना होगा की मृत्यु बाद अगर किसी का नेत्र किसी के उपयोग में लाया जाता है तो इससे बड़ा दान कुछ नहीं हो सकता।