धनबाद : वाकई यह बदहाल हेल्थ सिस्टम (Bad Health System) का प्रमाण है। अगर समय पर एंबुलेंस (Ambulance) की व्यवस्था हो जाती तो मरीज की जान बच जाती, मगर दुर्भाग्य कि ऐसा नहीं हो सका।
धनबाद के मनाइटांड़ के 70 साल के केसर साव को ब्रेन हेमरेज (Brain Hemorrhage) होने के बाद इलाज के लिए सही अस्पताल पहुंचाने को परिजन एंबुलेंस के आने का इंतजार करते रहे, तब तक केसर साहब की मौत हो गई।
परिजन लगातार 108 नंबर पर संपर्क करते रहे, लेकिन समय पर मदद नहीं पहुंची। परिजनों के अनुसार, मंगलवार की सुबह 5 बजे के करीब केसर साव (Kesar Saw) को अचानक ब्रेन हेमरेज हुआ था।
मरीज को वेंटीलेटर के साथ रांची रिम्स किया गया था रेफर
ब्रेन हेमरेज होते ही आसपास के लोगों की मदद से केसर साव को Snmmch अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर (Higher Center Refer) कर दिया। मरीज को वेंटीलेटर के साथ रांची रिम्स रेफर (Ranchi Rims Refer) किया गया था।
इसके बाद से परिजन लगातार एम्बुलेंस के लिए प्रयास करते रहे, लेकिन उन्हें Ambulances नहीं मिली। इंतजार करते-करते मरीज की जान चली गई।