झारखंड : परीक्षा की कॉपी बदलने के आरोपी शिक्षक की जमानत याचिका खारिज

News Aroma Media
1 Min Read

जामताड़ा: जालसाजी कर परीक्षा की कॉपी बदलने के आरोपी शिक्षक वरुण कुमार मंडल की जमानत याचिका प्रधान जिला जज प्रदीप कुमार चौरसिया के न्यायालय ने खारिज कर दी है।

आरोपी के खिलाफ नाला थाना में प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी झब्बू पंडित ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।

दर्ज मामले में कहा गया है कि उन्हें सूचना मिली कि नाला इंटर कॉलेज नाला में शिक्षक द्वारा कॉपी जांच में गड़बड़ी की गई है।

वे एसडीओ के निर्देशानुसार कार्यपालक दंडाधिकारी के साथ इंटर परीक्षा 2015 में कदाचार के संबंध में गहन जांच के लिए नाला इंटर कॉलेज पहुंचे।

जांच में पता चला कि आरोपी द्वारा पैसे लेकर परीक्षार्थियों की कॉपी में फेरबदल किया जाता था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article