रांची: झारखंड प्रशासनिक सेवा (Jharkhand Administrative Service) के अधिकारी और तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा (Garhwa) प्रदीप कुमार महतो (Pradeep Kumar Mahto) की दो वेतन वृद्धि रोकने का दंड लगाया है।
प्रदीप महतो वर्तमान में जामताड़ा के नारायणपुर अंचल (Narayanpur Circle) के अंचल अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे हैं। उनके ऊपर 2017 में ग्रामीण विकास विभाग (Rural Development Department) ने प्रपत्र ‘क’ गठित कर कार्रवाई की अनुशंसा कार्मिक विभाग को किया था।
कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी
उनके ऊपर सरकार के उच्चाधिकारियों के आदेश का उल्लंघन, विकास योजना के क्रियान्वयन में उदासीनता बरतने, MGNREGA अंतर्गत प्रखंड में न्यूनतम मजदूरी प्रतिदिन 100 मानव दिवस प्रति पंचायत सृजन के लक्ष्य के विरुद्ध शून्य मानव दिवस सृजन, शत-प्रतिशत मजदूरों को DBT माध्यम से मजदूरी के लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 69 प्रतिशत मजदूरों को ही DBT के माध्यम से मजदूरी देना, 1832 डोभा निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 555 डोभा निर्माण कराने, 34 प्रतिशत ही जॉब कार्ड (Job Card) का सत्यापन कराने सहित कई गंभीर आरोप लगे। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।