झारखंड बंद का ट्रेनों पर भी दिखा असर, खड़ी रहीं कई ट्रेनें, कुछ कैंसिल, कई का बदला गया रूट…

News Aroma Media

जमशेदपुर : मंगलवार को ओलचिकी हूल बैसी (Olchiki Hul Baisi) की अपील पर झारखंड बंद (Jharkhand Bandh) का जमशेदपुर में व्यापक असर देखा गया। इस बंद का ट्रेनों के परिचालन पर भी प्रभाव पड़ा।

कई ट्रेनें स्टेशनों (Trains Stations) पर खड़ी रहीं तो कई का रूट बदला गया। बंद समर्थकों ने टाटा-हावड़ा रेल लाइन पर चीरूगोड़ा स्टेशन के पास रेल लाइन को जाम कर दिया।

यात्रियों की सुविधा के लिए टाटानगर स्टेशन (Tatanagar Station) परिसर पर सहायता बूथ खोला गया है। पूछताछ केंद्र में भी यात्रियों की भीड़ जमा हो रही है।

इस तरह ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर

1.ट्रेन नंबर 15022 गोरखपुर-शालिमार एक्सप्रेस को टाटानगर स्टेशन पर रोका गया है। यह ट्रेन चांडिल-आद्रा-मेदिनीनगर (Chandil-Adra-Medininagar) होकर चलेगी।

2.ट्रेन नंबर 22905 ओखा-शालिमार एक्सप्रेस को टाटानगर स्टेशन पर रोका गया है। यह ट्रेन चांडिल-आद्रा-मेदिनीनगर होकर चलेगी।

3.ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-मुंबई को खड़गपुर में रोका गया है। यह ट्रेन मेदिनीनगर-आद्रा-चांडिल-टाटानगर होते हुए चलेगी।

4.ये ट्रेनें हुई शार्ट टर्मिनेट

ट्रेन नंबर 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस (Howrah-Barbil Janshatabdi Express) खड़गपुर तक चलेगी।

ट्रेन नंबर 18033 हावड़ा-घाटशिला मेमू ट्रेन खड़गपुर तक चलेगी। यही ट्रेन खड़गपुर से वापस हावड़ा के लिए लौट जाएगी।

5.ये ट्रेनें हुईं कैंसिल

ट्रेन नंबर 12022 बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस (Janshatabdi Express) को रद्द किया गया है।

ट्रेन नंबर 08071/08072 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर (Kharagpur-Tatanagar-Kharagpur Passenger) को रद्द किया गया है।