झारखंड बंद : रांची के ग्रामीण इलाकों में सड़क पर उतरे बंद समर्थक

वहीं दूसरी ओर ओरमांझी (Ormanjhi) के पास रांची -पटना हाईवे (Ranchi - Patna Highway) को सुबह में जाम कर दिया था

News Aroma Media

रांची: झारखंड सरकार की 60-40 नियोजन नीति (Employment Policy) के खिलाफ बुलाये गए झारखंड बंद (Jharkhand Bandh) के दूसरे दिन रविवार को सुबह से ही रांची के ग्रामीण इलाकों में बंद समर्थक सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।झारखंड बंद : रांची के ग्रामीण इलाकों में सड़क पर उतरे बंद समर्थक Jharkhand Bandh: Bandh supporters on the road in rural areas of Ranchi

NH 33 को बंद समर्थकों ने कर दिया जाम

झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन (JSSU) के प्रमुख देवेंद्र नाथ महतो राहे, टाटीसिल्वे, बुंडू, सिल्ली में अपने समर्थकों के साथ दुकान और बाजार को बंद करा रहे।

रांची जिला बुंडू स्थित टॉल प्लाजा के समीप NH 33 को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया है।झारखंड बंद : रांची के ग्रामीण इलाकों में सड़क पर उतरे बंद समर्थक Jharkhand Bandh: Bandh supporters on the road in rural areas of Ranchi

सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाके में पेट्रोलिंग करते आ रहे नजर

वहीं दूसरी ओर ओरमांझी (Ormanjhi) के पास रांची -पटना हाईवे (Ranchi – Patna Highway) को सुबह में जाम कर दिया था।

लेकिन थाना प्रभारी ओरमांझी ने बताया कि सड़क कहीं जाम नहीं हुआ है।

झारखंड बंद : रांची के ग्रामीण इलाकों में सड़क पर उतरे बंद समर्थक Jharkhand Bandh: Bandh supporters on the road in rural areas of Ranchi

रांची में बंद के मद्देनजर सुबह से ही पुलिस हर चौक चौराहे पर तैनात हैं।

रांची के शहरी इलाके में अब तक कहीं जीवन समर्थक सड़कों पर नहीं उतरे हैं।

बंद के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाके में पेट्रोलिंग (Patrolling) करते नजर आ रहे हैं।