झारखंंड बंद : रांची-पटना हाइवे किया जाम

उल्लेखनीय है कि पहले दिन शनिवार को राज्य के कई जिलों में बंद प्रभावी नजर आया

News Aroma Media

रांची: झारखंड में नियोजन नीति (Employment Policy) के विरोध में झारखंड यूथ एसोसिएशन (Jharkhand Youth Association) की ओर से 10 और 11 जून को झारखंड बंद (Jharkhand Bandh) आहूत किया गया है।

बंद के दूसरे दिन रविवार को प्रदर्शनकारियों ने ओरमांझी (Ormanjhi) के पास रांची-पटना हाईवे को सुबह से जाम कर दिया है, जिससे उस मार्ग में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।

रांची पटना हाईवे (Ranchi Patna Highway) में गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है। लोग घंटों से जाम में फंसे हुए हैं।झारखंंड बंद : रांची-पटना हाइवे किया जाम Jharkhand bandh: Ranchi-Patna highway jammed

पुलिस अलर्ट मोड पर

हालांकि दूसरे दिन भी पुलिस अलर्ट मोड पर है, ताकि बंद समर्थकों से निपटा जा सके। रांची में 1200 पुलिस जवान तैनात किये गये हैं।

मुख्यमंत्री आवास, मोरहाबादी मैदान और उसके आसपास इलाके में 24 से अधिक CCTV कैमरे लगाये गये हैं।झारखंंड बंद : रांची-पटना हाइवे किया जाम Jharkhand bandh: Ranchi-Patna highway jammed

इसके अलावा 2 ड्रोन कैमरा भी रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि पहले दिन शनिवार को राज्य के कई जिलों में बंद प्रभावी नजर आया।