बोकारो: नियोजन नीति 60/40 (Employment Policy) को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन (JSSU) ने आज से दो दिवसीय झारखंड बंद के तहत NH 23 पेटरवार, बोकारो (Bokaro) और रांची मुख्य सड़क (Ranchi Main Road) को पूरी तरह से जाम कर दिया।
इस दौरान बंद समर्थकों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
बंदी के कारण यात्री काफी परेशान
बंद समर्थकों ने परीक्षार्थी, एम्बुलेंस, डॉक्टर, बीमार लोगों को आने-जाने दिया।
बोकारो-रांची मुख्य सड़क (Bokaro-Ranchi Main Road) जाम होने के पश्चात सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी।
बंदी के कारण यात्री काफी परेशान नजर आ रहे थे। यात्रियों का कहना है कि इस तरह जाम कर लोगों को परेशान किया जाता है।
यदि बंद ही करना है तो सरकारी कार्यालय बंद करें, जिससे उनकी मांग पूरी हो सके।
कई बंद समर्थकों को गिरफ्तार भी किया
इस दौरान कई बंद समर्थकों को गिरफ्तार भी किया गया।
इसमें जगन्नाथ रजवार, परमेश्वर महतो, परमेश्वर रजवार, मनोज कुमार महतो, अर्जून रजवार, बिरु महतो, पटल चन्द्र महतो, चिनीवास महतो, मानिक महतो, वरुण रजवार, गौउर चन्द्र दास, गोपाल रजवार, अघनु महतो, झण्डु महतो, बलराम महतो, रवि महतो, राकेश कुमार महतो, दिलीप कुमार मोदी, दिनेश कुमार महतो, मनपुरण महतो, अशोक दास, चेपु महतो, अरविन्द महतो, निलकण्ठ रजवार, राहुल रजवार, गौतम महतो, धिरेन महतो, निलेश महतो, सुखदेव महतो, कैलाश महतो, प्रभु महतो, जनकी महतो, मथुर महतो को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने चन्दनकियारी पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर जाम को हटाया गया। बाद में बन्द समर्थकों को रिहा किया गया।