रांची : 28 जुलाई को झारखंड राज्य बार काउंसिल (Jharkhand State Bar Council) के वर्तमान पदधारियों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है।
अब कार्यकाल डेढ़ साल करने की मांग उठी है। अवधि विस्तार के लिए झारखंड बार काउंसिल ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिखा था।
वोटर लिस्ट सत्यापन में हुई देरी
पत्र में बताया गया है कि चुनाव समय पर कराने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन वोटर लिस्ट तैयार करने और सत्यापित करने का कार्य फिलहाल रोक दिया गया है।
ऐसे में डेढ़ वर्ष का अवधि विस्तार दिया जाना चाहिए। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) इसकी मंजूरी देता है या नहीं, यह देखना काफी महत्वपूर्ण है।