झारखंड की रहने वाली अभिनेत्री गिरफ्तार, आलीशान होटल से चला रही थी हाई प्रोफाइल Sex Racket

एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की Enforcement Cell (प्रवर्तन प्रकोष्ठ) की एक टीम ने शाम को होटल के कमरे में छापा मारा

News Update
3 Min Read

रांची/मुंबई: Mumbai Police ने गोरेगांव में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट (High Profile Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है।

इस मामले में एक 24 वर्षीय भोजपुरी अभिनेत्री (Bhojpuri Actress) की गिरफ्तारी हुई जबकि तीन मॉडल को छुड़ाया गया है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को गोरेगांव के एक आलीशान होटल में Sex Racket का खुलासा हुआ जिसमें एक प्रमुख भोजपुरी अभिनेत्री की गिरफ्तारी हुई है।

गुमला की रहने वाली यह अभिनेत्री रांची में रहकर एक्टिंग भी कर चुकी है।

झारखंड की रहने वाली अभिनेत्री गिरफ्तार, आलीशान होटल से चला रही थी हाई प्रोफाइल Sex Racket Jharkhand-based actress arrested, running high profile sex racket from luxurious hotel

- Advertisement -
sikkim-ad

आलीशान होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट

एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की Enforcement Cell (प्रवर्तन प्रकोष्ठ) की एक टीम ने शाम को होटल के कमरे में छापा मारा।

उन्होंने कहा कि 24 वर्षीय Bhojpuri Actress उन तीन मॉडलों (Models) के एजेंट के रूप में काम कर रही थी जिन्हें बचाया गया था।

झारखंड की रहने वाली अभिनेत्री गिरफ्तार, आलीशान होटल से चला रही थी हाई प्रोफाइल Sex Racket Jharkhand-based actress arrested, running high profile sex racket from luxurious hotel

कई फिल्मों में दिख चुकी है गिरफ्तार भोजपुरी अभिनेत्री

अधिकारी ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों में काम करने के अलावा, अभिनेत्री हिंदी, पंजाबी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में OTT शो और एल्बम में भी दिख चुकी है।

पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है। सुमन कुमारी भोजपुरी में ‘लैला मजनू’ और ‘बाप नंबरी, और बेटा दस नंबरी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

अधिकारी के मुताबिक, वह हिंदी, पंजाबी और भोजपुरी समेत अन्य भाषाओं के गानों में भी नजर आ चुकी हैं।झारखंड की रहने वाली अभिनेत्री गिरफ्तार, आलीशान होटल से चला रही थी हाई प्रोफाइल Sex Racket Jharkhand-based actress arrested, running high profile sex racket from luxurious hotel

आरती कास्टिंग डायरेक्टर और एक्ट्रेस है

आरती कास्टिंग डायरेक्टर (Casting Director) होने के साथ-साथ एक एक्ट्रेस भी हैं। उन्होंने ‘अपनापन’ जैसे Television Show में भी काम किया है।

कुछ समय पहले आरती ने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किया था कि वह आर माधवन के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।

फिलहाल आरती पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में भी जुट गई है।

तीन दिन पहले भी हुआ था Sex Racket का भंडाफोड़

इससे पहले इसी हफ्ते मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 11 ने गोरेगांव में ही एक दूसरे Sex Racket का भंडाफोड़ किया था।

इस मामले में दो मॉडल को Rescue किया गया था जबकि एक 30 साल की महिला Casting Director को अरेस्ट किया गया था

Share This Article