चुनाव की घोषणा के पहले हेमंत सरकार ने 8 BDO का किया ट्रांसफर

News Aroma Media
1 Min Read

Jharkhand BDO Transfer: झारखंड में चुनाव की घोषणा के पहले हेमंत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने आठ प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) का ट्रांसफर कर दिया है।

शक्ति कुंज को रायडीह से मनोहरपुर, प्रधान हांसदाक को मनोहरपुर से रायडीह, निशात अंजुम को बगोदर से गांडेय, निशा कुमाारी को गांडेय से बगोदर भेजा गया है।

प्रतीक्षारत कनक को मझिआंव व सेवा प्राप्त ललित नारायण तिवारी को सरिया का BDO बनाया गया है। सरिया की बीडीओ रेणू कुमारी को सर्ड का व्याख्याता नियुक्त किया गया है।

सर्ड के व्याख्याता पार्थ नंदन को ग्रामीण विकास विभाग में योगदान देने के लिए कहा गया है। इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Share This Article