गढ़वा: प्रखंड अंतर्गत शिवपुर पंचायत (Shivpur Panchayat) के मंडरा गांव (Mandra Village) में दो डीलरों के चक्कबर में कार्डधारी लाभुकों (Cardholder Beneficiaries) ने तीन महीने से राशन नहीं मिला है।
जिसके कारण लाभुकों ने पदाधिकारियों से गुहार लगायी। सभी ने दुर्गा स्वयं सहायता समूह (Durga Self Help Group) की ओर से संचालित दुकान के दुकानदार अनिता पांडेय के पास राशन लेने की बात कही। उक्त संबंध में रविवार को बैठक भी हुई।
डीलरों के फेरा में गरीबों को राशन नहीं मिल रहा
बैठक में सभी ने कहा कि दो डीलरों (Dealers) के चक्कर में पिछले तीन महीने से उनको राशन नहीं मिल रहा है।
दुर्गा स्वंय सहायता समूह दुकान निरस्त होने के बाद मंडरा गांव के लाभुकों को शिवपुर गांव (Shivpur Village) के दुकानदार बुद्धिनारायण पांडेय की दुकान से टैग कर दिया।
जिसका कुछ दिन बाद ही उस डीलर की मौत हो गई। उसके मौत के बाद दूसरे डीलर संदीप उपाध्याय की दुकान से टैग कर दिया।
दो डीलरों के फेरा में हम गरीबों को राशन (Ration) नहीं मिल रहा है। मंडरा गांव के लाभुकों ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा लगातार एक डीलर से दूसरे डीलर के साथ जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिससे हमलोग परेशान हो गये हैं।