कोडरमा: Koderma जिले के डोमचांच थाना (Domchanch Police Station) क्षेत्र में 21 साल की सोनी को ट्यूशन (Tution) पढ़ाने वाला दिव्यांग दीपक उससे एकतरफा प्यार करता था।
दीपक के शादी के प्रस्ताव को सोनी ने अस्वीकार कर दिया था, इसलिए उसने अपने दोस्तों को ₹100000 की सुपारी देकर उसका मर्डर (Murder) करा दिया था।
डेड बॉडी (Dead Body) को एक बंद कोयला खदान में फेंक दिया गया था।
सुपारी के ₹34500 हुए बरामद
पुलिस को Dead Body बरामद होने के बाद जांच में हत्या की बात सामने आई। तब हत्या के मुख्य आरोपी दीपक साव और उसके एक सहयोगी रोहित मेहता को डोमचांच पुलिस (Domchanch Police) ने दबोच लिया लिया था।
एक अन्य आरोपी भरत उर्फ कारू की गिरफ्तारी मुंबई से की गई है।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने युवती के अपहरण और हत्या में इस्तेमाल किया गया टाटा सुमो वाहन (Tata Sumo Vehicle) जब्त किया है।
उनके पास से सुपारी के 34500 रुपये भी बरामद हुए हैं।
डोमचांच थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता (Press Conference) में कोडरमा के ASP प्रवीण पुष्कर ने बताया कि एकतरफा प्यार में इस घटना को अंजाम दिया गया है।