Big accident at Kalpana Soren’s event venue: गांडेय विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के कार्यक्रम स्थल में बड़ा हादसा हो गया। गनीमत रही कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही यह हादसा हो गया जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
दरअसल सोमवार को गिरिडीह महाविद्यालय के बहुउद्देशीय परीक्षा भवन में झारखंड युवा मोर्चा का सम्मेलन था। इस सम्मेलन को कल्पना सोरेन संबोधित करने वाली थी।
कार्यक्रम की तैयारीयां चल ही रही थी। इसी बीच सोमवार की सुबह कार्यक्रम स्थल के हॉल की फॉल्स सीलिंग गिर गई। जिस वक्त फाल्स सीलिंग गिरी उस वक्त वहां पर कुछ मजदूर काम कर रहे था। मजदूर थोड़ी दूर पर थे इसलिए किसी को चोट नहीं लगी।
इस दुर्घटना के बाद कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया। अब सम्मेलन नगर भवन में होगा, जिसकी तैयारी की जा रही है। कुछ घंटे में पूरा नगर भवन सज जाएगा और कार्यकर्ता भी आना शुरू कर देंगे।
इधर गिरिडीह महाविद्यालय के प्राचार्य अनुज कुमार ने कहा कि उन्हें भी यह सूचना मिली है कि भवन का फॉल्स सीलिंग गिर गया है। वे अभी उक्त स्थल पर जायेंगे और जांच होगी।