ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई! 7 लाख के ब्राउन शुगर के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार

News Update
1 Min Read
#image_title

Women Arrested with Brown Sugar: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में पुलिस ने ड्रग्स (Drugs) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक (SP) Mukesh Kumar Lunayat  ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुस्लिम बस्ती में छापेमारी की गई थी, जहां से 35.44 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। बरामद की गई ब्राउन शुगर (Brown sugar) की बाजार कीमत लगभग 7 लाख रुपये आंकी गई है।

पहले से जेल में है हुसैन 

गिरफ्तार महिलाओं में रहीमा खातून, नाजमुन निशा उर्फ ताजमुन निशा और शाहिदा खातून उर्फ मुन्नू शामिल है। रहीमा खातून का पति सद्दाम हुसैन पहले से जेल में है और वह भी Drugs के अवैध कारोबार में लिप्त था।

SP ने जानकारी दी कि गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ मादक द्रव्य एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (PIT NDPS) के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस अधिनियम के तहत आरोपी को जमानत नहीं मिलती और उसे जेल में ही रखा जाता है। इससे क्षेत्र में ड्रग्स के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

Share This Article