नक्सलियों का झारखंड-बिहार बंद, लगाए पोस्टर-बैनर

भाकपा माओवादी नक्सलियों ने जिले के कराइकेला थाना (Karaikela police station) क्षेत्र में बैनर और पोस्टर लगाकर 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद और 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया‌ है।

Digital Desk
1 Min Read

Jharkhand-Bihar Bandh of Naxalites: भाकपा माओवादी नक्सलियों ने जिले के कराइकेला थाना (Karaikela police station) क्षेत्र में बैनर और पोस्टर लगाकर 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद और 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया‌ है।

बताया जाता है कि भाकपा माओवादी (CPI Maoist) नक्सलियों ने सोमवार देर रात कराईकेला थाना क्षेत्र के ओटार पंचायत के महाली साई और चौक समेत आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न जगहों पर बैनर और पोस्टर लगाया है। साथ ही नक्सली बुकलेट भी छोड़ा है।

इसकी सूचना पर कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार ने पुलिस दल के साथ गांव पहुंच कर मंगलवार काे बैनर-पोस्टर और बुकलेट को जब्त कर लिया।

नक्सली नेता कॉमरेड जया हेम्ब्रम समेत तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 25 जुलाई को बिहार-झारखंड बंद बुलाया है। नक्सली हर साल 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीदी सप्ताह भी मनाते हैं। इस दौरान वे Police की गोलियों से मारे गए साथियों को याद करते हैं। साथ ही अपने मकसद को पूरा करने के उद्देश्य से पूंजीवाद, सम्राज्यवाद और नौकरशाही का विरोध करते हैं।

Share This Article