देवघर: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान सोमवार को देवघर पहुंचे। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल देवघर हवाई अड्डे पहुंचे।
मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। राज्यपाल को हवाई अड्डा पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इसके बाद राज्यपाल ने बाबा बैद्यनाथ मन्दिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। उनके पारिवारिक पंडा ने उन्हें पूजा कराया।
उनके पारिवारिक पंडा ने उन्हें पूजा कराया। राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।