गिरिडीह: क्रेटा लक्जरी कार में गैर कानूनी शराब के स्टाॅक को धनबाद से बिहार ले जाते समय गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस ने अटका में पकड़ लिया।
पुलिस ने क्रेटा गाड़ी में मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार किया है और शराब की 18 पेटी जब्त की है।
बताया गया है कि जब्त गाड़ी बिहार के पटना की है। वाहन पर पटना की सीरिज नंबर बीआर-0ए एफ8-6263 अंकित है।
पुलिस के अनुसार गैर कानूनी शराब को बिहार के किसी जिले में भेजा जा रहा था। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि बिहार के किस जिले में शराब की खेप भेजी जा रही थी।
सूचना के आधार पर बगोदर थाना पुलिस ने रविवार को अटका के समीप एनएच-2 पर छापेमारी कर शराब को पकड़ा।
शराब की 18 पेटियों में मैकडॉवल, राॅयल स्टेग और इंपिरियल ब्लू ब्रांड की अंग्रेजी शराब मौजूद थी, जिसकी बाजार कीमत दो लाख रुपये है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गाड़ी से बरामद शराब असली है या नकली। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।