बिहार जाने वाली ट्रेनों में छठ पर्व को ले हो रही खचाखच भीड़, किसी ट्रेन में सीट नहीं…

Central Desk
2 Min Read

No Seat in Train for Bihar : छठ महापर्व (Chhath Puja) को लेकर झारखंड से बाहर खासकर Bihar जाने वाली ट्रेनों (Trains) में यात्रियों की खचाखच भीड़ देखी जा रही है।

रेलवे स्टेशन पर भी जबरदस्त भीड़ रही है। वहीं, मौर्य एक्सप्रेस और पटना जाने वाली ट्रेनों में किसी श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है।

मौर्य एक्सप्रेस में 4 से 6 नवंबर तक स्लीपर और AC में 100 से ज्यादा वेटिंग मिल रहा है। पटना जाने वाली ट्रेन में भी चार से छह नवंबर तक स्लीपर और AC में सीट उपलब्ध नहीं है।

वंदे भारत में भी चल रही वेटिंग

रांची से पटना जाने वाली ट्रेन वंदे भारत में भी 4 और 6 नवंबर को सीट उपलब्ध नहीं है, 4 नवंबर को CC बोगी में वेटिंग 56 और एग्जिक्यूटिव चेयर कार (इसी) में वेटिंग लिस्ट 22 मिल रहा है।

वहीं, 6 नवंबर को CC बोगी में वेटिंग 14 और एग्जिक्यूटिव चेयर कार (इसी) में वेटिंग चार मिल रहा है। इसके अलावा जनशताब्दी एक्सप्रेस में 4 नवंबर को टू-एस में वेटिंग 26 और CC में 44 वेटिंग चल रहा है। पांच नवंबर को टू-एस में 55 और सीसी में 45 वेटिंग है।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्पेशल ट्रेनों का हो रहा संचालन

रांची से पटना के लिए छठ स्पेशल ट्रेन (08897) भी चलाया जा रहा है। इसमें चार नवंबर को स्लीपर और AC सेकेंड और थर्ड में सीट उपलब्ध नहीं है।

वहीं, 5 नवंबर को स्लीपर में वेटिंग 70, AC थर्ड में वेटिंग 40 और AC टू में वेटिंग कीसंख्या 9 है।

Share This Article