रांची में बिहार के युवक ने पेड़ से लटक कर की खुदकुशी

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi News: रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के मेकॉन सैटेलाइट पुल (Macon Satellite Bridge) के पास एक युवक ने सोमवार को पेड़ से रस्सी के सहारे लटक कर खुदकुशी कर ली।

मृतक की पहचान चंदू कुमार झा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार के मधेपुरा का रहने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय लोगों ने पुल के पास एक पेड़ पर युवक का शव लटकता देखा।

इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहयोग से युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया।

थाना प्रभारी आनंद किशोर प्रसाद ने बताया कि युवक के पास से मिले पहचान पत्र के आधार पर युवक की शिनाख़्त हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article