दुमका में हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

Digital News
1 Min Read

दुमका: जिले के हंसडीहा दुमका स्टेट हाइवे पर थाना क्षेत्र के पटराबांध के समीप बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी।

मृतक की पहचान हँसडीहा थाना क्षेत्र के चुनाकोठी गांव निवासी सुनिराम मरांडी के रूप में की गई।

बताया गया कि सुनीराम नोनीहाट स्थित बाराडंगाल में हो रहे फुटबॉल मैच देखकर वापस अपने घर आ रहा था।

इसी बीच बुधवार मध्यरात्रि किसी अज्ञात वाहन सुनिराम को रौंद कर फरार हो गया।

आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी आकृष्ट अमन को दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस बल की टीम घटनास्थल पर पहुँच शव और बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी।

साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। गुरुवार सुबह पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया गया।

बताया गया की सुनीराम के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। वह घर में एक मात्र कमाने वाला था और ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था।

Share This Article