रांची: झारखंड में शिक्षकों (Teachers) को ई-विद्यावाहिनी (e-Vidyavahini) से रोजाना अटेंडेंस (Daily Attendance) बनाना है।
विभागीय स्तर पर फरमान जारी होने के बाद शिक्षकों के लिए यह स्थिति मुसीबत बन गई है।
विभागीय आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इसी तरह से हाजिरी बनाने पर शिक्षकों को वेतन मिलेगा।
हाजिरी नहीं बनाने वालों को वेतन नहीं मिलेगा। उधर, शिक्षकों का कहना है कि 2.2.5 वर्जन लॉन्च होने के बाद उनकी परेशानी बढ़ गई है।
हाजिरी बनाने में कई तरह की परेशानी हो रही है।
शिक्षक संगठन ने इसमें ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन हाजिरी (Offline Attendance) बनाने की छूट देने की मांग भी की है।
विभाग ने इस मांग को मानने से इनकार कर दिया है।
इस तरह की आ रहीं परेशानियां
कुछ शिक्षकों का कहना है कि ई-विद्यावाहिनी के पुराने वर्जन में बीमार होने के बाद भी अनुपस्थित दिख रहा था।
विद्यालय में रहने के बाद भी बाहर बताता है। कई शिक्षकों की परेशानी है कि वे नये एप में हाजिरी बना रहे हैं। फिर भी सीन करने के बाद शो नहीं कर रहा है।
शिक्षक अपने स्तर पर इस समस्या के निराकरण में लगे हुए हैं। फिर भी इसका हल नहीं निकल पा रहा है।
विभाग के अफसरों का कहना है कि अब ई-विद्यावाहिनी का नया वर्जन 2.2.6 लॉन्च किया गया है। इसमें खामियों को दूर कर दिया गया है।