Jharkhand BJP Scheduled Tribe Morcha: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में हुई। बैठक में 11 फरवरी को रांची में होनी वाली राष्ट्रीय जनजाति सम्मेलन (National Tribal Conference) की तैयारी पर चर्चा हुई।
बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला अध्यक्ष शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनजाति सम्मेलन में एक लाख (One Lakh) से अधिक आदिवासी शामिल होंगे।
इसके लिए मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता गांव-गांव एवं बूथ में जाकर PM मोदी द्वारा आदिवासी समाज (Tribal Society) के लिए किए गए कार्यों को बताए हुए सम्मेलन में आने का निमंत्रण दे।
मील का पत्थर साबित होगा यह सम्मेलन
मरांडी ने कहा कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक और राज्य एवं राष्ट्रीय पटल पर मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने कहा कि जनजाति सम्मेलन के लिए मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है।
जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनजागरण Campaign चलाया जायेगा। सम्मेलन में झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, बंगाल, उत्तर प्रदेश, असम, बिहार, नार्थ ईस्ट में सभी राज्य से प्रतिनिधि से शत-प्रतिशत आदिवासी शामिल होंगे।
बैठक में मोर्चा अध्यक्ष शिवशंकर उरांव, प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई, प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, मोर्चा प्रभारी रामकुमार पाहन सहित कई अन्य उपस्थित थे।