Jharkhand Assembly Budget Session: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है। विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दों पर सवाल उठाने की तैयारी कर ली है, वहीं सत्तारूढ़ गठबंधन ने भी जवाबी रणनीति बना ली है।
विपक्ष के तेवर सख्त, 23 फरवरी को रणनीतिक बैठक
भाजपा सहित विपक्षी दलों ने 23 फरवरी को बैठक बुलाई है, जिसमें सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी। विपक्ष मंइया सम्मान योजना, रियायती दर पर गैस सिलेंडर, ओबीसी सर्वेक्षण और नगर निकाय चुनाव जैसे मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब मांगेगा।
कांग्रेस की तैयारी, विधायक दल की बैठक आज
सत्तारूढ़ कांग्रेस ने भी 23 फरवरी को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें बजट सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब देने और सरकार की योजनाओं को सदन में प्रभावी तरीके से पेश करने की रणनीति पर चर्चा होगी।
3 मार्च को पेश होगा वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर 3 मार्च को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। इस बजट में सरकार किन मुद्दों को प्राथमिकता देती है, इस पर विपक्ष की कड़ी नजर होगी।
बजट सत्र की तैयारियों पर विधानसभा अध्यक्ष ने की बैठक
विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने बजट सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधायी कार्यों और संभावित हंगामे से निपटने की रणनीति पर चर्चा हुई।