धनबाद: चिरकुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर की रहने वाली लक्ष्मी देवी की शिकायत पर चिरकुंडा पुलिस ने भाजपा नेत्री रानी सिंह, पूनम खटीक व गीता देवी के खिलाफ जान मारने की नीयत से हमला करने, मारपीट व सोने के जेवरात छीनने का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार चिरकुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी लक्ष्मी देवी ने आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि वह आवास पर थी, तभी पूजा देवी, भाजपा नेत्री रानी सिंह, पूनम खटीक व गीता देवी उनके घर पहुंचीं और उसे और उनकी बेटियों के साथ मारपीट करने लगीं।
जब इसका विरोध किया तो गला दबाकर उसे बेहोश कर दिया और जूते की एड़ियों से मारना शुरू कर दिया।
इस दौरान इन महिलाओं ने उसके गले की सोने की चेन भी छीन ली और चली गईं।
लक्ष्मी का आरोप है कि इन महिलाओं ने उसे पुलिस से शिकायत करने बुरे परिणाम भुगतने की भी धमकी दी थी।
चिरकुंडा पुलिस आरोपी नेत्री की तलाश में जुट गई है।