झारखंड : विकास कार्य के लिए लिया गया ब्लाक, ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

News Update
1 Min Read

Trains will Remain Canceled: चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए ब्लाक लिया जाएगा, जिसके कारण निम्नलिखित ट्रेनें (Trains) प्रभावित रहेंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर, (Tatanagar-Barkakana-Tatanagar Passenger) यात्रा 15 को रद रहेगी। प्रस्थान समय में परिवर्तन: 18428 आनंद विहार टर्मिनल प्रस्थान करेगी।

परिवर्तित मार्ग से ट्रेन चलेगी

पुरी एक्सप्रेस, (Puri Express) यात्रा 12 जनवरी को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 3 घंटे 15 मिनट विलंब से आनंद विहार टर्मिनल से 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 16 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग कोटशीला- पुरुलिया-टाटानगर-खड़गपुर के मार्ग स्थान पर परिवर्तित कोटशीला-राजाबेडा- जमुनियाटांड़-आद्रा-मेदिनीपुर- खड़गपुर होकर चलेगी।

Share This Article