बोकारो: बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के अंतर्गत पतकी पंचायत सचिवालय में शनिवार को कोविड 19 टीकाकरण उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया नारायण गंझू एवं शांति देवी, सीएचडब्लू सुमन कुमारी ने किया।
मौके पर जनप्रतिनिधियों ने बताया कि कोवीड 19 टीकाकरण के प्रथम डोज के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने में प्रखंड प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज के सदस्य एवं ग्रामीण स्वयं सेविकाओं का उल्लेखनीय योगदान रहा है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान छूटे हुए बच्चों एवं बीच में पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को नियमित रूप से टीकाकरण पर जोर दिया गया।
12 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र लाभार्थियों को भी टीकाकरण करवाने के लिए कहा गया। पतकी पंचायत में अभी तक से 3795 लोगों का पहला डोज वैक्सीनेशन हुआ तथा दूसरा डोज 2668 लोगों को लगाया गया है।