झारखंड : 12वीं की छात्रा का शव कब्र से हुआ बरामद, पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों को दबोचा, रांची के डाॅक्टर की कार बरामद

News Aroma Media
2 Min Read

लातेहार: जिले के बरवाडीह में पुलिस ने 12वीं की छात्रा सृष्टि हेमरोम का शव कंचनपुर में छापेमारी करके कब्र से बरामद कर लिया है।

पुलिस ने मौके से एक कार जब्त की है। साथ ही कार ड्राइवर, दो महिलाओं समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।

मृतक छात्रा सृष्टि हेमरोम लातेहार के उदयपुरा करीमा की रहने वाली बतायी जा रही है, जो मेदिनीनगर के बीएन कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी और जेलहाता मोहल्ले में रहती थी।

रांची के डाॅक्टर की कार बरामद

पुलिस के अनुसार, कार रांची के पंडरा इलाके के अभिषेक कुमार की है। हिरासत में लिए गए लोगों के अनुसार अभिषेक कुमार डॉक्टर है, जो किराये पर कार देता है। पुलिस इनके दावों की पड़ताल कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटनास्थल से शव दफनाने में इस्तेमाल कुदाल और गैंता भी जब्त किए गए हैं।

हिरासत में लिए गए लोगों के पास से छात्रा का सुसाइड नोट बरामद

हिरासत में लिए लोग पलामू चैनपुर क्षेत्र के रामगढ़ निवासी हैं। युवती की मौत कैसे हुई और शव को किस मकसद से कंचनपुर में दफनाया गया, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

पुलिस को कब्जे में लिए गए लोगों के पास से मृतका के नाम का सुसाइड नोट मिला है। उसमें एक युवक के नाम का जिक्र कर लिखा गया है कि जब तुम नहीं रहे तो हम भी तुम्हारे पास आ रहे हैं।

Share This Article