गिरिडीह: 10 दिन से लापता भाकपा माले कार्यकर्ता चेतलाल तुरी का शव (Chetlal Turi Dead Body) आज रविवार को बरामद किया गया। आज रविवार की सुबह पत्थर खदान में शव मिला।
शव मिलने के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है। चेतलाल तुरी 22 दिसंबर से ही लापता थे। मामला Giridih जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के चोंगाखार पंचायत के किसनीटांड टोला का है।
पानी में तैर रहा था शव
जानकारी के मुताबिक रविवार को कुछ स्थानीय ग्रामीण पत्थर खदान की तरफ गए थे, तभी उनकी नजर खदान में भरे पानी में तैरते हुए शव पर पड़ी।
लोगों ने शोर मचाया तो भीड़ जुटी, इसके बाद मृतक की पहचान चेतलाल के तौर पर की गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है।
चेतलाल (Chetlal) के घरवालों ने बताया कि 22 दिसंबर की रात वह अपने कमरे में सोया था। अचानक रात 11 बजे के बाद वह गायब हो गया।
दूसरे दिन से उसकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। चेतलाल किसी के बुलाने पर कमरे से बाहर निकाला था या खुद ही बाहर गया यह पता नहीं चला है।