बोकारो: उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सेक्टर-पांच पुस्तकालय मैदान में वेदांता इलेक्ट्रोस्टील के द्वारा बनाए गए 100 अस्थाई अस्पताल का आज निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त और सिविल सर्जन भी मौजूद रहे।
उन्होंने अस्पताल में लगे बेड ऑक्सीजन, पाइप लाइन, वेंटिलेटर वेट सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वेदांता इलेक्ट्रोस्टील के अधिकारी संजय प्रसाद को अस्पताल में शौचालय और सीसीटीवी की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल आने वाले लोगों के लिए जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्यों प्रॉपर मार्किंग करने का भी निर्देश दिया है ताकि कोई भी व्यक्ति अगर अस्पताल में आए तो जानकारी का अभाव नहीं हो।
मीडिया से उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि बेड गैस पाइपलाइन की व्यवस्था यहां हो चुकी है।
कुछ खामियां देखने को मिली है। उस कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है। जल्दी सभी व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा।