बोकारो SP ने की अपील, कहा- पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को कराएं जमा

Digital News
1 Min Read

बोकारो: राज्य के डीजीपी के निर्देश पर जिले में बीएस सिटी थाना में एक उपकरण बैंक खोला गया है।

एसपी ने अपील की है कि उपयोग किये हुए घर में यूं ही रखे पुराने स्मार्ट फोन , लैपटॉप एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को थाना में सुरक्षित जमा कराएं।

इसकी शुरुआत पुअनि नविन कुमार 2 स्मार्ट फोन, सअनि. बीरेंद्र कुमार 1 टैब एवं 1 स्मार्ट फोन तथा प्रिंस सांगा द्वारा एक स्मार्ट फोन उपकरण बैंक बीएस सिटी थाना में जमा कर किया गया है।

इस पहल को सफल बनाने के लिए आप सभी से अपील की है कि आप भी बोकारो पुलिस की इस पहल का हिस्सा बने और अपने घरों में पड़े पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को उपकरण बैंक, बीएस सिटी थाना में जमा कर गरीब एवं मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य का सहारा बने।

Share This Article