बोकारो SP ने रामरुद्र उच्च विद्यालय को भेंट की पुस्तकें

Digital News
1 Min Read

बोकारो: एसपी ने रामरुद्र उच्च विद्यालय,चास के प्राचार्य को कुछ पुस्तकें भेंट की।

मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बोकारो पुलिस परिवार की तरफ से कक्षा 9 से कक्षा 12 में उपयोग आनेवाले गणित और रसायनशास्त्र के कई बहुपयोगी पुस्तके भेंट किया गया है, ये पुस्तकें देश विदेश के नामी लेखकों द्वारा लिखी गई हैं।

इसका इस्तेमाल कर बच्चे अपना ज्ञानवर्धन कर सकते हैं, ये सारी पुस्तकें रामरुद्र उच्च विद्यालय के लाइब्रेरी में रखी जाएंगी, जिससे कि विद्यालय के कक्षा 9 से 12 के सभी बच्चे इस से लाभ उठा सकें।

Share This Article