बोकारो: नावाडीह प्रखंड उपरघाट गोनियाटो पंचायत मेलाटांड में सोमवार को ग्रामीणों ने विधायक बंधु तिर्की का पुतला दहन किया।
मौके पर जिला परिषद सदस्य टिकैत कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी आदिवासी मूलवासी मंच के केंद्रीय सचिव नारायण महतो उपस्थित थे।
जीप सदस्य टिकैत कुमार महतो ने कहा कि बंधु तिर्की कुड़मी विरोधी बयानबाजी करना बंद करें।
विधायक तिर्की के इस बयान से कुड़मी में आक्रोश है, कुड़मी इसका जबाव देगा।
वही आदिवासी मूलवासी के सचिव नारायण महतो ने कहा कि इस लड़ाई किसी एक कुड़मी का नहीं है पूरे झारखंड राज्य के कुड़मी की बात है ।