बोकारो: बीसीसीएल के बरोरा प्रक्षेत्र संख्या एक के दामोदा स्थित वर्कशॉप में बीती मंगलवार की रात अपराधियों के एक दल ने हथियार के बल पर ड्यूटी कर रहे सीआईएसएफ जवान शिवजी यादव एवं आनंद मुर्मू को बंधक बनाकर वर्कशॉप से लगभग पांच लाख रुपये की तांबे की तार सहित 70 फीट कॉपर के केबल लूटकर चंपत हो गए।
घटना के बाबत सीआईएसएफ जवानों ने बताया कि मंगलवार की रात्रि लगभग दो बजे दस पंद्रह की संख्या में वर्कशॉप की चार दिवारी लांघ कर वर्कशॉप में घुस गए और हम दोनों को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर तार से बांध दिया।
वर्कशॉप में रखा करीब पांच क्विंटल कॉपर तार और ट्रांसफार्मर कमरा का ताला तोड़कर लगभग 70 फीट कॉपर केबल लूट कर चलते बने।
बंधक बने सीआईएसएफ जवानों ने घटना की सूचना मोबाइल से डुमरा स्थित सीआईएसएफ कैंप में दी।
लूट की घटना की सूचना पर बोकारो झरिया यूपी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल प्रारंभ की। वहीं वर्कशॉप में लूट की घटना पर सीआईएसएफ ने धनबाद से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया।
मगर रात्रि से हो रही वर्षा के कारण खोजी कुत्ते को भी कोई कामयाबी नहीं मिल सकी।
वर्कशॉप के इंजीनियर इंचार्ज तरुण कुमार ने बताया कि वर्कशॉप के स्टोर में रखें मोटर वाइंडिंग में उपयोग होने वाले करीब 5 क्विंटल तांबे की तार एवं वर्कशॉप स्थित सब स्टेशन का ताला तोड़कर लगभग 70 फीट कॉपर केबल की लूट हुई है।
घटना की सूचना पर बेरमो पुलिस निरीक्षक गजेंद्र पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर बोकारो झरिया ओपी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
साथ ही पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस घटना का उद्भेदन शीघ्र कर घटना में शामिल अपराधियों को जेल भेजे जाएंगे।