बोकारो: चास नगर निगम क्षेत्र और जिले के शहरी इलाके में सीएनजी ऑटो चलाने के उद्देश्य से बोकारो परिवहन कार्यालय में बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में सीएनजी ऑटो चलाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग आरटीओ सह आरटीए सचिव रवि राज शर्मा ने किया।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ सीएनजी स्टेशन के मालिक और ऑटो चालक संघ के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि फेज वाइज डीजल और पेट्रोल ऑटो को सीएनजी में कन्वर्ट किया जाएगा, ताकि शहरी और नगर निगम क्षेत्र में पूरी तरह से सीएनजी ऑटो का परिचालन हो सके।
वही यह बताया गया कि बोकारो में वर्तमान समय में 5 सीएनजी स्टेशन है जहां से ऑटो चालक सीएनजी गैस ऑटो में भरा सकते हैं ।
उन्हें यह भी बताया गया कि वर्तमान समय में बोकारो में 1 किलो सीएनजी का रेट 62 रुपये है जिसमें 1 किलो सीएनजी में 35 किलोमीटर में चल सकता है।
वहीं सीएनजी ऑटो की कीमत डीजल पेट्रोल के ऑटो से कम है। एवं सीएनजी ऑटो चालकों को इससे 40 फ़ीसदी काम खर्च आएगा।
इस बैठक में आए हजारीबाग आरटीओ सह आरटीए सचिव रवि राज शर्मा ने बताया कि सीएनजी को बढ़ावा देने के लिए या बैठक आयोजित की गई थी हमारा उद्देश्य है कि बोकारो शहरी और चास नगर निगम क्षेत्र में अधिक से अधिक सीएनजी ऑटो का परिचालन हो ताकि प्रदूषण से भी लोगों को लाभ मिले और ऑटो चालकों को आर्थिक रूप से भी लाभ हो सके।