बोकारो : बोकारो जिला में कोरोना (Corona) एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, जिले में शनिवार को कोरोना के 25 नए मामले दर्ज कराए गए हैं।
हालांकि होम आइसोलेशन वाले 22 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 114 हो गई है।
सिविल सर्जन डा. अभय भूषण प्रसाद (Dr. Abhay Bhushan Prasad) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करना सभी के लिए अति आवश्यक है।
स्वास्थ्य विभाग (health Department) से मिले आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले 10 दिनों में कोरोना के 203 नए मामले दर्ज कराए गए। हालांकि 127 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।