बोकारो: राज्य में जिस तरह से Covid-19 का प्रकोप फिर से बढ़ रहा है, उसने चौथी लहर के संकेत देने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की भी प्रशासन अपील कर रहा है। बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे हैं।
Corona की चौथी लहर में 18 दिनों में ही कुल 152 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें 61 लोग ठीक होकर लौट चुके हैं और अभी तक एक मरीज की मौत हो चुकी है।
18 जुलाई को Corona के 19 नए संक्रमित मरीज मिले, जबकि पांच लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं। दिन प्रतिदिन Corona के संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary ने Civil Surgeon Dr. Abhay Bhushan Prasad को उपलब्ध संसाधन का उपयोग करते हुए, छूटे हुए लोगों का अधिक से अधिक टीकाकरण कराने, सभी सार्वजनिक स्थानों में जांच की संख्या को और अधिक बढ़ाने का निर्देश दिया है। ताकि Corona के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके।
इस तरह से मिले Corona के मरीज
बीते एक जुलाई को Corona के 02 मरीज, दो जुलाई को 02 मरीज, तीन जुलाई को 03 मरीज,पांच जुलाई को 02 मरीज, छह जुलाई को 02 मरीज, सात जुलाई को 09 मरीज, आठ जुलाई को 02 मरीज, 09 जुलाई को 08 मरीज, 10 जुलाई को 09 मरीज, 12 जुलाई को 09 मरीज, 13 जुलाई को 19 संक्रमित, 14 जुलाई को 23, 15 जुलाई को 18 और 16 जुलाई को भी 18 नए कोरोना संक्रमित, 17 जुलाई को 06 नए Corona संक्रमित तथा 18 जुलाई को 19 Corona के नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
अभी तक एक वर्षों में सर्वाधिक मरीज जुलाई महीने में मिले हैं। जिला में Corona संक्रमितों की संख्या 152 हो गई है। जिसमें अभी तक कुल 91 सक्रिय मामले हैं और 61 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
तेजी से लगाई जा रही बूस्टर डोज
बोकारो सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को Vaccination केंद्रों में जाकर Booster Dose लेने तथा 12 वर्ष से 18 वर्ष के युवाओं को स्कूल, कालेजों में Vaccination कराने का निर्देश दिया गया है।
जिला के सभी रेलवे स्टेशन, टोल प्लाजा, बॉर्डर इलाकों में आने-जाने वाले यात्रियों की जांच में तेजी लाने तथा बाहर से आने वाले यात्रियों को सघनता से जांच करने का निर्देश दिया है।
इन सबके बीच लोगों को सतर्क और सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। मास्क लगाने के साथ अन्य Guideline का पालन करने को भी कहा जा रहा है।